Surprise Me!

सलमान खान को जब सुष्मिता सेन ने पहली मुलाकात में दिखाया था एटिट्यूड

2022-01-19 112 Dailymotion

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान(Salman Khan)के किस्से तो बहुत मशहूर है. तो चलिए आज हम भाईजान का एक और किस्सा सुनाते है, जिसमें एक्टर को लेकर ये बड़ी बात कोई और नहीं उनकी कोस्टार सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) ने ही साझा की है.  दोनों ने एक साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही दोनों की जोड़ी को हमेशा ही सराहना मिली है. <br />#SalmanKhan #SushmitaSen #BiwiNo1

Buy Now on CodeCanyon