देश के 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा दिलचस्पी राजनीतिक पंडितों की उत्तर प्रदेश को लेकर है। हाल की राजनीतिक घटनाओं ने संकेत दिए हैं कि बीजेपी और संघ की हिंदुतववादी राजनीति यानी कमंडल के मुकाबले मंडल यानी दलित, पिछड़े और कमजोर तबकों के बीच हो रहा है। क्या हो रहा है यूपी में इस पर चर्चा ज़फ़र आग़ा के साथ<br />#UPElection2022 #Congress #BJP