Gorakhpur murder in Court: गोरखपुर दीवानी कचहरी गेट पर बड़ी वारदात। Murder in Gorakhpur court<br />#Gorakhpur #murder #Court<br />उत्तर प्रदेश के अहम शहर गोरखपुर से क्राइम की एक खौफनाक वारदात सामने आई बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एक रेप आरोपी की पीड़िता के पिता ने ही कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कोर्ट परिसर के गेट पर हत्या मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।