Surprise Me!

आखिरी वक्त में शत्रुघ्न सिन्हा ने पकड़ी थी फ्लाइट शादी के लिए, पत्नी को था इस बात का डर

2022-01-26 215 Dailymotion

 फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)अपने समय के ब्रांड स्टार थे. एक्टर को लेकर कई सारे किस्से मशहूर है. जिसे अगर कोई भी सुने तो उसे ये बात समझ आ जाए कि एक्टर वाकई जोखिम लेने में माहिर हैं. एक्टर की जोड़ी एक समय रीना रॉय (Reena Roy) के साथ खूब मशहूर थी. दोनों की जोड़ी फैंस ने भी खूब प्यार दिया था. इसके साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपनी शादी को लेकर काफी कुछ कहा है. <br />#ShatrughanSinha #ReenaRoy #PoonamSinha #Entertainment #BollywoodNews

Buy Now on CodeCanyon