Surprise Me!

ई-कॉमर्स कंपनियों पर FIR की हकीकत

2022-01-26 4 Dailymotion

भोपाल। तिरंगे के प्रिंट वाला जूता बेचने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (Fir on Jeff Bezos in mp) के खिलाफ डीजीपी को एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले भी पिछले साल उनके निर्देश पर ऑनलाइन जहर (online poison) और गांजा सप्लाई (online marijuana supply) किए जाने के दो मामलों में अमेजन और एक बच्चे की आत्महत्या के मामले में ऑनलाइन गेम फ्रीफायर के मैनेजमेंट पर एफआईआर (fir on free fire game) दर्ज की गई थी। आप जरूर जानना चाहेंगे कि गृहमंत्री के फरमान पर आनन-फानन में दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स (e commerce company) कंपनी अमेजन और फ्रीफायर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की। किस-किस से पूछताछ की और कितनों को गिरफ्तार किया। इन सवालों का जवाब जानने के लिए द सूत्र की टीम ने इन सभी मामलों की पड़ताल की तो चौंकाने वाली हकीकत सामने आई। इन सभी मामलों में कोई गिरफ्तारी तो दूर महीनों गुजर जाने के बाद पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने की कार्रवाई भी नहीं कर पाई है।

Buy Now on CodeCanyon