<br /><br />विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिले की 10 सीटों के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। कोरोना के संक्रमण के चलते प्रत्याशी समेत तीन लोगों को ही नामांकन कक्ष में प्रवेश दिया गया । इसके अलावा सुविधा एप के जरिये ऑनलाइन भी नामांकन किया गया। चुनाव में ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया पहली बार अपनाई गई है।
