सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने यूपी की किसान बेल्ट मुजफ्फरनगर से एक साथ चुनाव रण का आगाज किया। इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि मैं सिर पर लाल टोपी और जेब में अन्न की लाल पोटली लेकर चलता हूं। ये अन्नदाता (किसान) के पक्ष में भाजपा को हराने का संकल्प है। <br />#UPElection2022 #Jayantchaudhary #Akhileshyadav
