Union Budget Mobile App Launch: अब स्मार्टफोन पर मिलेगी बजट से जुड़ी हर खबर। Budget 2022 on App<br />#UnionBudget2022 #BudgetApp #Budget2022 <br /> इस साल का बजट भी डिजिटल होगा और सरकार ने आम लोगों को बजट की हर जानकारी आसानी से उपलब्ध कराने के लिए एप लॉन्च किया है। सामान्य जनता को बजट की जानकारी आसानी से मुहैया कराने के लिये सरकार ने ये मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस एप पर हिंदी और अंग्रेजी में पूरा बजट देख पाने की सुविधा होगी।