Surprise Me!

जब Divyanka को मिला था डायरेक्टर के साथ समय बिताकर ब्रेक पाने का ऑफर, फिर एक्ट्रेस ने किया ये काम

2022-01-31 1 Dailymotion

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) इस समय टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुकी हैं. उन्हें अपनी एक्टिंग के दम पर घर-घर में पहचान मिली. लोगों ने उनकी एक्टिंग को खूब सराहा. जिससे उन्होंने न केवल दौलत कमाई, बल्कि खूब शोहरत भी मिली. लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा समय भी था, जब वो मुश्किल में थी. इस बीच उन्हें एक जगह से ऑफर आया कि उन्हें डायरेक्टर के साथ कुछ समय बिताना होगा. जिसके बाद उन्हें कास्ट कर लिया जाएगा. दिव्यांका ने इस बात का खुलासा खुद ही किया. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. <br />#DivyankaTripathi #DivyankaTripathiInstagram #DivyankaTripathiCastingCouch #DivyankaTripathiPhotos #DivyankaTripathiMarriage #DivyankaTripathiCareer #DivyankaTripathiLife

Buy Now on CodeCanyon