Surprise Me!

साउथ एक्ट्रेस सामंथा के पास जब नहीं हुआ करते थे एक वक्त का खाना खाने के पैसे

2022-02-01 121 Dailymotion

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. फिल्म पुष्पा के ऊ अंतावा (Oo Antava) गाने के बाद एक्ट्रेस के बुलंदियों के सितारे और भी ऊपर हो गए हैं. एक्ट्रेस इस समय बड़े - बड़े निर्माता की डिमांड में आ गई हैं. हर निर्माता उन्हें अपनी फिल्मों में लेने की चाहत रखता है. आपको बता दें कि सामंथा रुथ ने इतना कुछ हासिल तो कर लिया है. लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने यह सब पाने के लिए कितनी ज्यादा मेहनत की है. <br />#SamanthaRuthPrabhu #OoAntava #AlluArjun #Pushpa

Buy Now on CodeCanyon