Surprise Me!

IT Raid Ex-IPS Officer: पूर्व IPS के घर IT की रेड, बेसमेंट से करोड़ों रुपए बरामद

2022-02-02 32 Dailymotion

नोएडा में पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह के सेक्टर-50 में आयकर विभाग की छापेमारी में तीन करोड़ कैश मिले हैं। घर के बेसमेंट में टीम को 600 से ज्यादा लॉकर मिले हैं। जिनका सर्वे आयकर विभाग की टीम कर रही है, बरामद रुपए तीन लॉकर में रखे थे। दो और संदिग्ध लॉकर जल्द ही तोड़े जा सकते हैं। ये रुपए किसके हैं, इसका जवाब अभी नहीं मिला है। इनकम टैक्स की टीम उन्हें तलाश कर रही है। आयकर विभाग की टीम ने सोमवार की देर रात एक बजे लॉकर खोले थे, नोटों की गिनती जारी है। नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई थी। <br />#NoidaITRaid #IPSRamNarayanSingh #ITraid

Buy Now on CodeCanyon