कांग्रेस की बागी और अब रायबरेली से भाजपा उम्मीदवार अदिति सिंह के पति अंगद सिंह सैनी को पंजाब के नवाशहर से टिकट देने से इनकार कर दिया। 2017 में पंजाब विधानसभा के लिए चुने जाने पर अंगद मौजूदा व सबसे कम उम्र के कांग्रेस विधायक थे। कांग्रेस ने उनकी जगह सतबीर सिंह सैनी बालिचिकी को मैदान में उतारा है। <br />#PunjabElection2022 #AngadSinghSaini #AditiSingh