Surprise Me!

किन्नर राबिया ने करवाई बिन बाप की बेटी की शादी, पुत्र जन्मोत्सव पर मामा की भूमिका निभाई

2022-02-04 1 Dailymotion

मुरैना, 4 फरवरी। नवजात बच्चों की सलामती की दुआ करने और लोगों की खुशियों में 'बधाई' मांगने वाले ट्रांसजेंडर (किन्नर) बुरे वक्त में मददगार भी होते हैं। इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह में सामने आया है। अंबाह में किन्नर ने समाज के सामने मिसाल पेश की। उन्होंने बेसहारा बुजुर्ग मां की बेटी की शादी में भात की रस्म निभाई है। शादी के बाद बच्चा हुआ तो किन्नरों ने मामा-मामी बनकर भी रस्में निभाईं और मां-बेटे को ढेरों कीमती उपहार दिए। <br /> <br />

Buy Now on CodeCanyon