Amruta Fadnavis On Traffic Jam: जाम पर महाराष्ट्र के पूर्व CM की पत्नी का बयान। Amruta Fadnavis <br />#AmrutaFadnavis #TrafficJam #AmrutaFadnavisOnDivorce<br />महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब उनकी पत्नी का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल अमृता फडणवीस ने मुंबई में होने वाले तलाक के लिए ट्रैफिक जाम को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि अब इसके बाद एक बार फिर सियासत गरमा गई है।देश और दुनिया की हर हलचल पर पैनी नजर।