यह नरेश है गाजियाबाद शहर यानी सदर सीट से उम्मीदवार। कोई बड़ी पॉलिटिकल पार्टी नहीं ,व्यवसाय नहीं, चुनाव प्रचार के लिए पैसा भी नहीं.. बस 20 साल से कबाड़ी का काम करते हैं घर-घर जाकर अखबार की रद्दी उठाते हैं, लेकिन लॉकडाउन में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब रद्दी की जगह सियासत की राजगद्दी चाहते हैं, ताकि कुछ परिवर्तन किया जा सके। <br />#UPElection2022 #GhaziabadSadarseath #
