UP Election 2022: सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी की मौत। Sardhana Vidhan Sabha 2022। 2nd Phase UP<br />#UPElection2022 #2ndPhaseUP #SardhanaVidhanSabha2022<br />सहारनपुर और बिजनौर जनपद में आज 15 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। सहारनपुर में जहां एक पीठासीन अधिकारी की हृदयाघात से मौत हो गई, वहीं बिजनौर में मतदान शुरू होने पर बूथ पर पहुंचे दो पक्ष वोट कटने को लेकर आपस में भिड़ गए। पुलिस दोनों पक्षों के मतदाताओं को थाने ले गई।
