बप्पी लाहिरी का 69 वर्ष की आयु में OSA (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण मंगलवार देर रात निधन हो गया।<br /><br />बप्पी लाहिरी ने 1970-80 के दशक के अंत में 'चलते चलते', 'डिस्को डांसर' और 'शराबी' जैसी कई फिल्मों में लोकप्रिय गाने दिए।<br /><br />उनका आखिरी बॉलीवुड गाना भंकस 2020 की फिल्म 'बागी 3' के लिए था<br /><br />स्क्रीन पर गायक की आखिरी उपस्थिति रियलिटी शो बिग बॉस 15 में सलमान खान के साथ थी।<br /><br />जहां वह अपने पोते स्वास्तिक के नए गाने 'बच्चा पार्टी' का प्रमोशन कर रहे थे
