Surprise Me!

बेचारे शिवपाल को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिली, मुझे बड़ी हंसी आ गई: सीएम योगी

2022-02-18 476 Dailymotion

मैनपुरी, 18 फरवरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मैनपुरी के करहल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव की वायरल फोटो को लेकर बड़ा तंज कसा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''मुझे आज के अखबारों में एक तस्वीर देखकर बड़ी हंसी आई और मैं अफसोस भी कर रहा था, बेचारा शिवपाल जो प्रदेश का नेता था कल उसको बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं मिली। कैसे वहां कुर्सी नहीं मिली और वह मुंह लटकाए बैठा था। क्या दुर्गति थी उसकी। वह दुर्गति देखते हुए मुझे बड़ा लग रहा था कि कहां ये प्रदेश भर में घूमता था, हजारों लोग उसके साथ जाते थे।'' <br /> <br />

Buy Now on CodeCanyon