Surprise Me!

Delhi को दहलाने की साजिश नाकाम, स्लीपर सेल हुए फरार

2022-02-18 2 Dailymotion

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली के सीमापुरी इलाके में गुरुवार को एक घर की तलाशी ली, जहां एक संदिग्ध बैग मिला. जिसमें IED होने की पुष्टि की गई है. ऐसे में इलाके में हलचल है. आसपास के लोग भी सहमे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक एनएसजी ने बैग से मिले IED को निकाल कर एक दूसरे बैग में शिफ्ट किया और बाद में उसे दिलशाद गार्डन ब्लॉक में डिस्ट्रिक्ट पार्क में करीब 8 फुट गहरे गड्ढे में ब्लास्ट करके डिस्पोज ऑफ किया गया. <br />#Delhipolice #SeemapuriSuspiciousbag #bombsquadteam #ATS

Buy Now on CodeCanyon