यदि आपके बच्चे की उम्र चार साल से कम है और आप उसे टू-व्हीलर पर घुमाते हैं तो अब नए नियम जरूर जान लें। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नौ महीने से लेकर चार साल की आयु तक के छोटे बच्चों को बाइक या स्कूटर पर बैठाने के नए नियम तय किए हैं। इन नियमों का पालन न करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है और आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड हो सकता है। नए नियम अगले साल 15 फरवरी से लागू होंगे।