Uttarakahand Accident: चंपावत में भीषण हादसा, बारात से लौट रही गाड़ी खाई में गिरी, PM ने जताया दुख<br /><br />चंपावत में दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। बरात से लौट रहा एक वाहन खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि दौरान वाहन में 16 लोग सवार थे। इनमें से 14 लोगों के मारे जाने की खबर है और दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। <br /><br />#UttarakahandNews #champawatNews<br />#UttarakahandAccident #PMModi #JantaTv <br />