Azamgarh Poisonous Liquor Case: आलीशान कोठियों में मिली 30 लाख की शराब। Azamgarh Liquor Case<br />#Azamgarh #AzamgarhLiquorCase #AzamgarhLatestNews<br />आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई 13 मौत के मामले में पुलिस ने रात में 12 घंटे तक छापेमारी की। तीन आलीशन कोठियों की चारदीवारी में 'जहर' छिपाकर रखा गया था। कोठियों पर पुलिस ने छापा मारा तो सभी दरवाजों पर ताला लटका मिला। बाउंड्रीवाल को पुलिस ने बुलडोजर से तोड़ा और अंदर गई। अंदर छोटी-छोटी क्यारियों में लहसुन-प्याज लगाए गए थे। आशंका के आधार पर जब क्यारियों की बुलडोजर से खोदाई की गई तो दो बड़े ड्रम से अल्कोहल और स्प्रिट बरामद हुए।