गोपाल देवकर, बुरहानपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) में घर-घर जाकर दूध बेचने वाले शख्स ने अपनी पत्नी को जन्मदिन पर अनूठा गिफ्ट (Gift) दिया है। गिफ्ट तो ठीक ही है, लेकिन जिस अंदाज में दिया, वह चर्चा का विषय बन गया। बुरहानपुर के महाजन पेठ के रहने वाले दीपक घोड़से (Deepak Ghodse) ने पत्नी भारती (Bharti) को उसके जन्मदिन पर ई-बाइक गिफ्ट की है। पत्नी के जन्मदिन (Birthday) पर पति द्वारा महंगे और कई अनोखे तरह के उपहार देते हुए तो आपने सुना होगा, लेकिन कभी सुना है कि पत्नी को गिफ्ट देने के लिए पति ने पांच साल तक इंतजार किया हो। पति गिफ्ट के लिए पांच साल से चिल्लर जमा कर रहा था। <br />