Surprise Me!

Raina को टीम में न लेना CSK की भूल, अब टीम का पछताना तय!

2022-03-02 1,176 Dailymotion

आईपीएल का शुभारम्भ जल्द ही होने को है. और सभी टीमों ने अपनी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली है. बात करें gt  की या फिर CSK की लगभग सभी टीमों ने अपने कप्तान ko चुन लिए हैं. लेकिन rcb अभी भी असमंजस में फसी हुई है. जहां एक तरफ rcb के नए कप्तान का लोगों को इंतजार है वहीं लोगों को रैना आईपीएल खेलेंगे या नहीं लोगों को इसका भी बेसब्री से इंतजार है.. ....अब सीएसके नेतो अपनी स्क्वाड पूरी कर ली है. csk ने अधिकतम 25 खिलाड़ियों की संख्या को पूरी करते हुए आईपीएल 2022 के लिए अपनी स्क्वाड बना ली है. लेकिन मेगा ऑक्शन में सीएसके ने उस खिलाड़ी को ही नहीं खरीदा जो टीम की मजबूती का मुख्य केंद्र था. अब लग रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना को न खरीदकर बड़ी गलती कर दी है. 

Buy Now on CodeCanyon