यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा छात्र मनीष कुशवाह अपने घर खरगोन पहुंच गया। युद्ध के दौरान विदेश से सकुशल घर लौटने पर मनीष के मन में अब भी डर और खौफ है। युद्ध की विभीषिका के बीच बेटे के सकुशल लौटने का जिक्र करते हुए सेंट्रल स्कूल में कार्यरत पिता रामकरण कुशवाह भावुक हो गए। बहन और मां ने आरती उतारी और खुशी जताई।<br />
