न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की धमाकेदार शुरुआत हुई।<br />भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 107 रन से हराकर शिकस्त दी।<br />इस मैच के बाद एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं।<br />इन वीडियो और तस्वीरों ने दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया।<br />इस वीडियो में आकर्षण का केंद्र रहीं पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह महरूफ और इनकी नवजात बेटी।<br />पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह महरूफ की बेटी के साथ मैच के दौरान और मैच के बाद भारतीय टीम ने काफी समय बिताया।<br />भारतीय खिलाड़ियों को महरूफ और उनकी बेटी के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए और सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है।<br />मैच के दौरान भारत की खिलाड़ी एकता बिष्ट और झूलन गोस्वामी को मरूफ की बेटी के साथ खेलते हुए देखा गया था।<br />मैच के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बिस्माह मारूफ की बेटी के साथ खेलने के लिए पहुंचे और साथ में सेल्फी भी ली।<br />आईसीसी ने भी इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।