मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की जज रह चुकीं उर्वशी रौतेला की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है।<br />लेकिन उर्वशी का एक फैन उनका जबरा फैन निकला।<br />उर्वशी रौतेला के इस फैन ने एक्ट्रेस का मिट्टी से एक स्टैचू बनाया है।<br />एक्ट्रेस का यह फैन बीते पांच दिनों से एक्ट्रेस का स्टैचू बनाने में जुटा था।<br />जब यह बात एक्ट्रेस के पास पहुंची तो वह अपने इस जबरा फैन से मिलने पहुंच गयी।<br />हर्ष नाम का उर्वशी का ये फैन फैन राजस्थान के जयपुर का है।<br />हर्ष ने एक्ट्रेस को गिफ्ट करने के लिए यह नायाब तोहफा बनाया।<br />इसका वीडियो भी उर्वशी ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है।<br />हाल ही में एक्ट्रेस राजस्थान में एक टैलेंट हंट शों में पहुंची थीं, इसी शो में उर्वशी ने अपने स्टैचू का अनावरण किया।<br />एक्ट्रेस के फैन का सपना था कि वह अपनी चहेती स्टार उर्वशी से मिले।<br />उर्वशी ने अपने फैन हर्ष से मिलकर उसका सपना भी पूरा किया।