Surprise Me!

BJP सरकार के लिए गले की फांस बनी पुरानी पेंशन स्कीम

2022-03-10 1 Dailymotion

भोपाल. मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम बहाली का मुद्दा बीजेपी सरकार के लिए गले की फांस बन गया है। वहीं कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को लपक लिया है। वह चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाकर बीजेपी के खिलाफ इस्तेमाल करना चाह रही है। सरकारी कर्मचारियों पर डोरे डालने के लिए कांग्रेस पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के मुद्दे पर विधानसभा में संकल्प पत्र पेश करेगी। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें पहले ही पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा कर चुकी हैं। कांग्रेस पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर बीजेपी की दुविधा को समझती है। यही कारण है कि कांग्रेस अब इस मुद्दे को किसी भी हालत में भुनाने से नहीं चुकना चाहती। इधर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी संगठन 13 मार्च को कलियासोत ग्राउंड नेहरू नगर भोपाल में प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपेगे। प्रदर्शन को पुरानी पेंशन बहाली संघ के साथ-साथ पटवारी संघ, पंचायत सचिव संघ, प्रांतीय शिक्षक संघ, अध्यापक कांग्रेस, शासकीय अध्यापक संघ समेत अन्य संगठनों का समर्थन हासिल है। 

Buy Now on CodeCanyon