Surprise Me!

दर्शकों को ऐसी लगी Prabhas की फिल्म 'Radhe Shyam', जानें लोगों के रिएक्शन्स

2022-03-12 5 Dailymotion

प्रभास (Prabhas) को आखिरी बार बाहुबली (Bahubali) और साहो (Saaho) जैसे रोल में देखा गया था. जिसमें रोमांस कम और एक्शन ज्यादा था. लेकिन अब प्रभास पूरे 2.5 साल के ब्रेक के बाद फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) के साथ पर्दे पर लौट आए हैं. जो कि एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लीड रोल में हैं. जिसमें दोनों की केमिस्ट्री दिखाई गई है. बता दें कि दर्शकों को प्रभास की इस मूवी का काफी समय से इंतजार था. जो आखिरकार आज पर्दे पर रिलीज कर दी गई है और रिलीज के साथ ही थिएटर्स फुल हो गए हैं.  <br />#EntertainmentNews #TeluguMoviesNews #TollywoodNews #RadheShyamMovieReview

Buy Now on CodeCanyon