Surprise Me!

शो लॉक अप में सायशा शिंदे को हुआ मुनव्वर फारुकी से प्यार, इजहार करने से डरी

2022-03-13 67 Dailymotion

रियलटी शो लॉक अप में लगातार कुछ ना कुछ अलग होता देखने को मिल रहा है. कंगना रनौत लगातार अपने शो के सदस्यों के राज खुलवाते हुए और फटकार लगाते हुए नजर आ रही थी. वहीं शो में  फैशन डिज़ाइनर सायशा शिंदे (Saisha shinde)ने भी हिस्सा लिया है. सायशा की बात करें तो वो एक ट्रांसवुमन हैं जो कि अपना जेंडर चेंज करवाकर लड़के से लड़की बनी हैं. सायशा (Saisha shinde)ने अपने जिंदगी के बारे में खुलकर लोगों से कहा. ये बात उन्होंने बिना झिझक कही. हालही के एपिसोड में सायशा (Saisha shinde)ने अपने दिल की बात शेयर की है कि उनको मुनव्वर फारुकी से प्यार हो गया है. <br />#SaishaShinde #KaranKundrra #MunawarFaruqui #ShowLockUpp

Buy Now on CodeCanyon