Surprise Me!

पन्ना में अनोखा पारी उत्सव । Panna । Madhya Pradesh

2022-03-22 6 Dailymotion

पन्ना जिले के अजयगढ़ के माधवगंज चौराहा में 22 मार्च 2022 को होने जा रहे बुंदेलखंड के सबसे अनोखे और जोखिम भरे पारी उत्सव की तैयारियां होली के बाद से जोरों पर चल रही थी। लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार 22 मार्च रंगपंचमी की शाम पारी उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें 30 फीट की बल्ली के ऊपरी हिस्से में बंधी गुड़ की पारी को महिलाओं की चौतरफा लाठियां से बचकर लाना होता है।

Buy Now on CodeCanyon