Surprise Me!

उमा के पत्थर पर शिवराज की खामोशी, सिंधिया भरोसे MP में होगी उमा की वापसी?

2022-03-30 125 Dailymotion

भोपाल. मध्यप्रदेश में वापसी के लिए या सत्ता में बने रहने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की बौखलाहट अब साफ नजर आने लगी है। बीते दिनों वो भोपाल आईं। अचानक शराब की एक दुकान पर पहुंची और पत्थर बरसा दिए। ताज्जुब इस बात का उमा भारती की इस हरकत पर सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन तक सब मौन रहे। उमा भारती की इस हरकत से साफ है, वो दोबारा पॉलिटिकल लाइमलाइट में आना चाहती हैं। कहीं इसकी वजह महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया तो नहीं, जिन्हें वो अपना भतीजा भी बताती हैं।

Buy Now on CodeCanyon