बीते दिनों यानी 3 अप्रैल की शाम को एक मुस्लिम युवक ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया..... इस हमले में दो जवान घायल हो गए..... हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है...... इस हमले को अब टेरर एंगल से जांच कराने का निर्णय लिया गया है...आरोपी आईआईटी बॉम्बे का छात्र है.... इसकी जानकारी होने के बाद से प्रशासन चौकन्ना हो गया है.... तो आइए जानते हैं... इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला......और कौन है आरोपी