पूर्व सीएम दिग्विजय पर एक साथ चार FIR<br />FIR के बाद मीडिया से की चर्चा<br />भाईचारा, प्रेम सद्भाव, सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने से<br />मेरे खिलाफ मुकदमा बनता है तो एक नहीं एक लाख हो जाए<br />मुझे सभी मुकदमे स्वीकार्य है<br />मैंने ट्वीट पर प्रश्न पूछा था कि क्या उचित है<br />प्रेम, सद्भाव फैलाना उन्माद फैलाना है क्या?