जबलपुर में डिलीवरी बॉय पर टूट पड़ी युवती, जूती से पीटा
2022-04-15 19 Dailymotion
जबलपुर में युवती की दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है। बीच सड़क पर एक डिलीवरी बॉय की पिटाई कर रही है। युवक का कसूर इतना था कि उसकी बाइक युवती की मोपेड से टच हो गई थी। फिर क्या था युवती ने पैर से जूती निकाली और युवक को पीटना शुरू कर दिया।