#BreakingNewsJahagirpuri<br />#JahangirpuriViolence #BuldozerInJahagirpuri #HanumanJayantiVoilence<br /><br />हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा पर पथराव होने के बाद सुर्खियों में आए जहांगीरपुरी में अब नगर निगम की टीम अवैध कब्जों पर कार्रवाई कर रही है। अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन के कार्यक्रम के तहत नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान कई बुलडोजर ने कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को गिराया।