दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में #MCD ने अतिक्रमण हटाओ शुरु किया है। इसके तहत एमसीडी के बुलडोजर ने वहां की मस्जिद के कोने पर बनी दुकानों को तहस नहस किया। हालांकि #SupremeCourt ने इस कार्यवाही पर रोक लगा दी है, लेकिन उसके बाद भी यह कार्रवाई जारी रही। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें आदेश की प्रति नहीं मिली है।<br />(वीडियो सौजन्य - एएनआई)<br />#JahangirpuriViolence