ये कहानी रातों रात करोड़पति बनने वाले एक शख़्स की है. पंजाब के बठिंडा ज़िले के पट्टी करम चंद मेहराज गांव के रहने वाले रौशन सिंह बहुत जल्द एक करोड़पति बनने जा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में पंजाब स्टेट बैसाखी बंपर में 2.5 करोड़ रुपये का बड़ा इनाम जीता है.<br />रौशन सिंह अपने गांव में कपड़े की एक दुकान चलाते थे और वो पिछले 30 साल से लॉटरी टिकट ख़रीदते आ रहे थे. ये जैकपॉट जीतने की कहानी उन्होंने हमारे साथ साझा की <br /><br />वीडियोः सुरिंदर मान<br />एडिटिंगः शाहनवाज़ अहमद<br /><br />#PunjabLottery #LotteryWinner #CrorepatiLottery <br /><br />* जिन खबरों, तस्वीरों और दावों पर आपको हो शक, हम आपके लिए करेंगे उनकी परख. बीबीसी फ़ैक्ट चेक है आपके साथ. बस भेजिए WhatsApp मैसेज 9811520111 पर. बीबीसी फ़ैक्ट चेक यानी सच की कसौटी