Surprise Me!

बिहार में धड़ल्ले से हो रहा नशे का कारोबार, लावारिस हालत में गांजा और अवैध शराब बरामद

2022-04-25 1 Dailymotion

बरौनी, 25 अप्रैल 2022। बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की अवैध तस्करी का सिलसिला जारी है। वन इंडिया हिंदी ने पहले भी कटिहार के मनिया हॉल्ट से शराब तस्करी की खबर दिखाई थी। हमने दिखाया था कि किस तरह से कटिहार जंक्शन से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर रोज़ाना बंगाल से आने वाली ट्रेनों से शराब के बड़ी खेप की ढुलाई होती है। ज़्यादातर ट्रेनों की रफ़्तार को धीमा कर चलती ट्रेनों से ही शराब की खेप को उतार लिया जाता है। कभी- कभी मनिया स्टेशन से कुछ आगे और कुछ पीछे बंगाल से आने वाली ट्रेनों को रोक शराब की खेप उतरवाई जाती है। शराब तस्कर कुछ रुपये देकर स्थानीय बेरोज़गार युवकों से शराब की ढुलाई करवाते हैं। <br /> <br />

Buy Now on CodeCanyon