Uttar Pradesh के Meerut में आवास विकास और प्रशासन के अधिकारी बुलडोजर लेकर बॉक्सी पार्क रेस्टोरेंट और केसर स्वीट्स का ध्वस्तीकरण करने पहुंचे तो व्यापारियों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। व्यापारियों ने समय मांगा तो सामान हटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दे दी गई है। एसीएम द्वितीय सत्यप्रकाश सिंह और सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह साथ पहुंचे आवास विकास के अधिकारियों ने कहा विधान परिषद की अंकुश समिति को कार्रवाई रिपोर्ट भेजी जानी है। आवास विकास ने जागृति विहार एक्सटेंशन में बिना मानचित्र पास कराए बनाए जा रहे पिलर और दीवार को ध्वस्त कर दिया। चेतावनी देकर जल्द नक्शा पास कराने के लिए कहा गया। इस निर्माण की शिकायत भी विधानपरिषद समिति के समक्ष की गई है।