Surprise Me!

ऋषि कपूर की बेटी ने इस खास वजह से नहीं ली बॉलीवुड में एंट्री, लंदन से लौटते ही हो गई थी शादी

2022-05-02 46 Dailymotion

फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने की चाहत वैसे तो हर किसी की होती है. वहीं जिन्हें इंडस्ट्री में एंट्री लेना आसान होता है वो स्टारकिड्स हैं.  लेकिन कई सारे स्टारकिड्स ऐसे भी हैं जिन्हें मौका तो खूब मिला लेकिन उन्होंने फिल्मों में आने से साफ इंकार कर दिया. इन्हीं में से एक ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) भी हैं.  ऋषि कपूर की लाडली को फिल्मों में आने के ऐसे कई हजार मौके दिए गए पर उन्होंने मौके को ठुकरा दिया. क्योंकि उनको फिल्मी दुनिया में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं थी. जिसका खुलासा रिद्धिमा ने खुद ही किया है.  <br />  <br />#RiddhimaKapoor #RiddhimaKapoorSahni #RanbirKapoor #RishiKapoor

Buy Now on CodeCanyon