Surprise Me!

अब जुए के खेल पर भी पड़ी GST की मार, 28 फिसदी तक बढ़ गई कसिनों, रेस कोर्स की GST

2022-05-03 128 Dailymotion

पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति कसीनो, रेस कोर्स यानी की घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग सेवाओं पर माल एवं वस्तु कर यानि कि जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत तक बढ़ाने सहमति बनाते हैं... उन्होंने कहा जीएसटी की यह दर सकल या शुद्ध मूल्यांकन पर लगाई जाए, .....यह फैसला अधिकारी स्तर पर आगे विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा.

Buy Now on CodeCanyon