Surprise Me!

खरगोन में लक्ष्मी की शादी का सारा खर्चा उठाएंगे कृषि मंत्री कमल पटेल, जानिए पीछे की कहानी

2022-05-05 4 Dailymotion

भोपाल, 5 मई। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री की दरियादिली सामने आई है। दरअसल, खरगोन के मुछाल परिवार में होने वाली शादी और शहनाई का सारा खर्चा शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री और खरगोन के प्रभारी मंत्री कमल पटेल उठाएंगे। गुरुवार को कृषि मंत्री पटेल गुजरात के दौरे पर थे। बड़ोदरा में उनके पास उनके मोबाइल पर मुछाल परिवार की बेटी लक्ष्मी मुछाल का वीडियो कॉल आया, इसमें बिटिया लक्ष्मी ने बताया कि भाई साहब मुझे पता लगा आप गुजरात में है। मेरी बारात भी गुजरात से आने वाली है और 20 मई को मेरी शादी है। लेकिन हमारा सब कुछ दंगाइयों ने लूट लिया। अब मेरी शादी कैसे होगी। इस पर मंत्री पटेल ने बिटिया को भरोसा देते हुए कहा कि मैं आपका बड़ा भाई हूं। आप चिंता मत करो। आपकी शादी का सारा खर्चा मैं उठाऊंगा। इसके बाद मंत्री पटेल ने परिवार के सदस्यों से चर्चा की और कहा कि आप शादी की तैयारी करो। मैं 6 मई को खरगोन आ रहा हूँ। हम सब मिलकर धूमधाम से लक्ष्मी की शादी करेंगे। <br /> <br />

Buy Now on CodeCanyon