Surprise Me!

गोरखपुर में दिन भर फंसे रहे वाहन, मिनटों का सफर घंटों में हुआ पूरा

2022-05-07 111 Dailymotion

यूं तो गोरखपुर शहर के हर चौराहे पर ही जाम लगता है, लेकिन मोहद्दीपुर का जाम बेलगाम हो गया है। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक इस रोड पर चलना दूभर हो गया है। आलम यह है कि जो सफर मिनटों में पूरा किया जा सकता है, इस रोड से गुजरने वाले घंटों में पूरा कर पाते हैं। जाम की सीधा असर दुकानदारों व लोगों पर पड़ रहा है। जाम की वजह से कोई भी सामान खरीदने को नहीं रुकना चाहता है। एंबुलेंस के जाम में फंसने से मरीजों की जान पर बन आती है।

Buy Now on CodeCanyon