Surprise Me!

KGF 2 OTT पर होगी रिलीज, कंगना रनौत के शो Lock up को आज मिलेगा विजेता

2022-05-07 21 Dailymotion

फिल्म कश्मीर फाइल्स के ott पर रिलीज होने के बाद kgf 2 के मेकर्स ने भी फिल्म को ott पर रिलीज करने का फैसला लिया है.. राहुल गांधी का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं... जिसपर KRK ने कहा कि मुझे दो दिन के लिए कांग्रेस का प्रवक्ता बना दिए जाए तो मैं बीजेपी को पाठ पढ़ा दूंगा... बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने एक बोल्ड सब्जेक्ट पर बनी फिल्म 'जनहित में जारी' की है. जिसका धमाकेदार ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. पॉपुलर शो लॉक अप को बस कुछ घंटों बाद उसका विजेता मिल जाएगा.... कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप का फिनाले 07 मई को होने वाला है....शाहरुख को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है...

Buy Now on CodeCanyon