एक फिल्म आई थी स्पेशल 26 लेकिन आज सीएम हेल्पलाइन में बात करेंगे स्पेशल 22 की ये वो 22 लोग है जो बेहद स्पेशल है क्योंकि इनकी आंखों ने उम्मीद नहीं छोड़ी है.. अपने खुद के प्लाट को हासिल करने की... सभी की उम्र 75 पार हो चुकी है.. कोई अस्सी से 85 साल का है लेकिन अभी भी जंग जारी है... इनकी 44 लोगों की टीम थी लेकिन अब बचे हैं केवल 22.. मगर ये लड़ाई लड़ रहे हैं... सिस्टम से.. उस नाकारा सिस्टम से जहां आवाज नक्काखाने में तूती जैसी होती है.