Gwalior| ग्वालियर में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है...मामला ग्वालियर के इंदरगंज थाने का है जहां नकाबपोश चोरों ने सड़क पर चल रहे पति पत्नी को लूट लिया... दंपति शादी की शॉपिंग कर लौट रहे थे...एक्टिवा सवार चोर कीमती गहने और पर्स उड़ा ले गए...फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है....