Surprise Me!

मुरैना: युवक पर आया युवती का दिल, शादी की जिद पर अड़ी; युवक ने मांगी पुलिस से सुरक्षा !

2022-05-12 20 Dailymotion

Morena| ये है.....नबलेश कुशवाह....नबलेश ....एक युवती से बड़े ही परेशान हैं.....ये इतने परेशान हैं कि इन्होंने अब पुलिस से सुरक्षा की मांग कर ली है......अब आप सोच रहे होंगे .....भला ऐसा क्या है.....कि इनको सुरक्षा की जरूरत पड़ गई वो भी एक लड़की से....दरअसल .....मुरैना जिले के सबलगढ़-थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टोंगा की एक युवती को नबलेश इतना भाया कि...उसको नबलेश के बिना अब जीना ही नहीं है...युवती ने नबलेश को कई बार प्रपोज भी किया...पर नबलेश ने इनकार किया दिया ..इससे आहत होकर युवती ने खाना पीना छोड़ दिया...<br />मामले का पता लगने पर युवती के परिजनों ने पंचायत भी बुलाई ..जिसमें युवती ने कह दिया अगर शादी नहीं की तो मैं मर जाउंगी...दोनों एक ही जाति के हैं अब युवती के परिजन नबलेश पर शादी की दवाब डाल रहे हैं..

Buy Now on CodeCanyon