Surprise Me!

NN Bollywood: Prithviraj के लिए Akshay Kumar ने चार्ज किए Sanjay Dutt से 12 गुना ज्यादा पैसे

2022-05-12 3 Dailymotion

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के तौर पर मशहूर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक साल में कई-कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. जिनमें से ज्यादातर फिल्में पर्दे पर हिट साबित होती हैं. वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) के लिए काफी समय से बज बना हुआ था. जिसका ट्रेलर (Prithviraj trailer) हाल ही में रिलीज किया गया. रिलीज के साथ ही इसके व्यूज अचानक से बढ़ गए. जिसकी वजह थी फिल्म के लिए लोगों की एक्साइटमेंट. लेकिन ट्रेलर लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. ऐसे में लोगों को काफी ज्यादा निराशा हुई. <br />  <br />#PrithvirajTrailer #PrithvirajTrailerViews #AkshayKumar #ManushiChhillar

Buy Now on CodeCanyon