Surprise Me!

अफसरों के बंगले पर खड़े टैंकर, आम आदमी के घरों में गंदा पानी

2022-05-16 19 Dailymotion

Bhopal| भोपाल के कई इलाकों में पिछले चार दिनों से पानी की सप्लाई बंद है...चार दिन बाद पानी की सप्लाई तो शुरु हुई है लेकिन नलों में गंदा पानी आ रहा है...असल में कोलार पाइप लाइन को बदलने के लिए नगर निगम ने 12 मई से पानी सप्लाई रोक दी थी...ढाई दिन में सप्लाई शुरु करने का दावा भी किया गया था...लेकिन चौथा दिन बीत जाने के बाद भी पूरी तरह से सप्लाई शुरु नहीं हो पाई है....दूसरी तरफ चार इमली और अन्य वीआईपी इलाकों के लिए नगर निगम की तैयारी पूरी थी... दूसरे इलाकों में भले ही पानी नहीं पहुंचा लेकिन नगर निगम ने मंत्रियों और अधिकारियों के बंगलों में टाइम पर ही पानी पहुंचाया... नए टैंकरों से पानी की सप्लाई की गई...

Buy Now on CodeCanyon